Citroen Aircross और C3 के नए वेरिएंट लॉन्च, नया रंगरूप समेत बेहतरीन फीचर्स से लैस

Citroen Aircross और C3 के नए वेरिएंट लॉन्च, नया रंगरूप समेत बेहतरीन फीचर्स से लैस

नई दिल्‍ली : Citroen India भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार बदलाव कर रही है। Citroen ने अपने पोर्टफोलियो में X वर्जन के रूप में बड़े अपडेट्स किए हैं। अब कंपनी ने अपने दो मॉडल्स के नए वेरिएंट पेश किए हैं, जो Aircross X Max Turbo 5S और C3 Live (O) है। आइए जानते हैं कि कौन-सा वेरिएंट किस कीमत पर आया है और इसमें क्या-क्या खास मिल रहा है।

Citroen Aircross X Max Turbo 5S

Citroen का Aircross X कंपनी का मौजूदा फ्लैगशिप मेनस्ट्रीम मॉडल है। यह मॉडल 7S और 5S कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जो इसके ट्रिम लेवल पर निर्भर करता है। Aircross X को कंपनी You, Plus और Max इन तीन ट्रिम्स में ऑफर करती है। अब तक You और Plus ट्रिम्स में ही 5-सीटर कॉन्फिगरेशन मिलता था, जिसमें बड़ा 444 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है। वहीं Max ट्रिम स्टैंडर्ड रूप से 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आता था, जो मूल रूप से 5+2 सीटिंग सेटअप जैसा है।

कितनी है कीमत?

अब Citroen ने इसी लाइनअप में एक नया वेरिएंट जोड़ दिया है, जो Aircross X Max Turbo 5S है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.41 लाख रुपये रखी गई है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसे Max Turbo 7S से नीचे रखा गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत कीमत 12.8 लाख रुपये है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

तीन नए कलर ऑप्शन

Aircross X Max Turbo 5S को तीन कलर में लॉन्च किया गया है, जो पोलर व्हाइट, डीप फॉरेस्ट और पेर्ला नेरा ब्लैक है। इस वेरिएंट की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह पहला 5-सीटर वेरिएंट है जो टर्बोचार्ज इंजन के साथ लाया गया है।

कंफर्ट-फोकस्ड फीचर्स से लैस

Citroen Aircross X Max Turbo 5S में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा प्रैक्टिकल और कंफर्ट-फोकस्ड बनाते हैं। इसमें सेकंड रो के लिए 60 mm ज्यादा नी-रूम, रियर सेंटर आर्मरेस्ट (कप होल्डर्स के साथ), सेकंड रो सीट्स के लिए 3-स्टेप रिक्लाइन के साथ फौवे डार्क ब्राउन इंटीरियर थीम दिया गया है।

Citroen C3 Live (O)

Citroen की सबसे किफायती पेशकश C3 Hatchback के लिए कंपनी ने बेस Live ट्रिम का एक नया ऑप्शनल वेरिएंट लॉन्च किया है। इसका नाम Live (O) रखा गया है। Live (O) को Live के ऊपर रखा गया है। साथ ही इसे Feel, Feel (O) और Shine के नीचे रखा गया है।

कीमत और कलर ऑप्शन

Citroen C3 Live (O) की एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये रखी गई है। इसे भी Aircross X Max Turbo 5S की तरह नया कलर दिया गया है। इसे केवल पेरला नेरा ब्लैक कलर दिया गया है।

10 से ज्यादा फीचर्स मिले

Citroen के मुताबिक C3 Live (O) में 10 से ज्यादा प्रमुख फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10.1-इंच एंड्रॉइड सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, स्पीकर्स, रियर-व्यू कैमरा, क्रोम टच फॉग लाइट्स, व्हील कवर, क्रोम इंसर्ट के साथ साइड बॉडी क्लैडिंग व्हील आर्च क्लैडिंग और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments