पाक का सरेंडर,टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड का ऐलान

पाक का सरेंडर,टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 जनवरी को अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस अहम टूर्नामेंट के लिए सेलेक्टर्स ने बाबर आजम, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। वहीं उन्होंने मोहम्मद रिजवान और हारिस रउफ जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हुए स्क्वॉड का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान 25 जनवरी को सुबह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCB के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और मेंस नेशनल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य आकिब जावेद, पाकिस्तान के T20I कप्तान सलमान अली आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन मौजूद थे।

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये खिलाड़ी

पाकिस्तान ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए जो स्क्वॉड का ऐलान किया है, उसमें 6 खिलाड़ी को पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है। कप्तान सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारिक पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

7 फरवरी को पाकिस्तान की टीम खेलेगी पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के साथ करेगी। ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। इसके बाद उनका मुकाबला यूएसए से 10 फरवरी को होगा। वहीं 15 फरवरी कोलंबो में ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का आखिरी मैच 18 फरवरी को नामीबिया से होगा। इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद ख्वाजा (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments