कब और कहां देख सकते हैं मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनूमा,यहाँ जानें

कब और कहां देख सकते हैं मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनूमा,यहाँ जानें

 नई दिल्ली : मनोज बाजपेयी की लेटेस्ट फिल्म जुगनू: द फेबल, जिसे राम रेड्डी ने डायरेक्ट और लिखा है, काफी चर्चा में है। इस फिल्म ने यूनाइटेड किंगडम में 38वें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। इसे 2024 में MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी मिला। अब यह फिल्म आखिरकार OTT पर रिलीज हो गई है जिसे आप आराम से घर बैठकर एंजॉय कर सकते हैं।

मनोज बाजपेयी को मिली खूब सराहना

जुगनूमा: द फेबल 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। क्रिटीक्स ने मनोज बाजपेयी की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ की। हालांकि, अगर आप मनोज बाजपेयी की यह फिल्म देखने से चूक गए हैं, तो आप इसे अभी भी अपने घर पर आराम से देख सकते हैं क्योंकि यह अब OTT पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं मनोज बाजपेयी की जुगनूमा

क्या है जुगनूमा की कहानी?

जुगनूमा: द फेबल 1989 के आस-पास की एक अनोखी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म मनोज बाजपेयी द्वारा निभाए गए देव नाम के किरदार की कहानी है, जो हिमालय में एक बगीचे का अमीर मालिक है और हाथ से बने पंखों का इस्तेमाल करके आसमान में उड़ता है। जब उसके पेड़ अचानक जलने लगते हैं, तो उसकी शांति भरी ज़िंदगी एक रोमांचक थ्रिलर में बदल जाती है, जिससे उसे बढ़ते शक के बीच खुद और अपने परिवार की असली पहचान का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कब और कहां देखें जुगनूमा?

जुगनूमा: द फेबल 1989 के आस-पास की एक अनोखी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म मनोज बाजपेयी द्वारा निभाए गए देव नाम के किरदार की कहानी है, जो हिमालय में एक बगीचे का अमीर मालिक है और हाथ से बने पंखों का इस्तेमाल करके आसमान में उड़ता है। जब उसके पेड़ अचानक जलने लगते हैं, तो उसकी शांति भरी जिंदगी एक रोमांचक थ्रिलर में बदल जाती है, जिससे उसे बढ़ते शक के बीच खुद और अपने परिवार की असली पहचान का सामना करना पड़ता है।

कब और कहां रिलीज होगी जुगनूमा?

दुनियाभर में तारीफ बटोर चुकी मनोज बाजपेयी की ड्रामा फिल्म अब प्राइम वीडियो (Prime Video) पर उपलब्ध है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'जब जिंदगी जादू से मिलती है - जुगनूमा प्राइम पर देखें'।

मनोज बाजपेयी के अलावा, फिल्म में हीरल सिद्धू ने देव की बेटी वान्या, प्रियंका बोस ने देव की पत्नी नंदिनी, अवन पूकोट ने देव के बेटे जूजू, तिलोत्तमा शोम ने राधा, दीपक डोबरियाल ने देव के मैनेजर और गुरपाल सिंह ने भी काम किया है। इसे प्रताप रेड्डी, सनमिन पार्क, गुनीत मोंगा, अनुराग कश्यप और गणेश शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments