परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हड़ई कला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर खिलाड़ियों से आत्मीय संवाद कर उनके खेल-भाव, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना की गई तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जनक ध्रुव ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। इससे न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। उन्होंने ग्रामीण प्रतिभाओं के संरक्षण एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों, आयोजकों एवं ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसी क्रम में ग्राम कुम्हड़ईखुर्द में आयोजित अष्ट प्रहरी के पावन अवसर पर जनक ध्रुव ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की गई। ध्रुव ने कहा आध्यात्मिक आयोजन के माध्यम से जनकल्याण, सामाजिक सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि क्षेत्र निरंतर प्रगति, शांति और सद्भाव के पथ पर अग्रसर रहे। इस अवसर पर स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments