नई दिल्ली : ऑस्कर विनिंग सिंगर और कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) अपने हालिया बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। कुछ सेलेब्स उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनकी बात से अपनी असहमति जाहिर कर रहे हैं।
बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बातचीत में एआर रहमान ने आरोप लगाया था कि फिल्म इंडस्ट्री में कम्युनल बायसनेस है। उन्होंने यह भी कहा कि आज इंडस्ट्री में वे लोग फैसले ले रहे हों जो वास्तव में क्रिएटिव भी नहीं हैं। उनका ये बयान अब एक डिबेट बन चुका है। इस डिबेट पर अब रामायण (Ramayan) में भगवान राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल (Arun Govil) ने रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कम्युनल बायसनेस पर बोले एक्टर
अरुण गोविल का कहना है कि इंडस्ट्री में कम्युनल बायसनेस नहीं है। पीटीआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "हमारी इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कम्युनल बायसनेस (सांप्रदायिक भेदभाव) की वजह से लोगों को काम न मिला हो। हमारी इंडस्ट्री में इसके उदाहरण हैं। हमारी इंडस्ट्री में हर धर्म के लोगों ने काम किया है। आज भी ऐसा कुछ नहीं है। असल में फिल्म इंडस्ट्री ही सिर्फ ऐसी इंडस्ट्री है जहां कोई कम्युनल बायसनेस नहीं है।"
बॉलीवुड के तीनों खान का किया जिक्र
अरुण गोविल ने अपनी बात समझाते हुए सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान का जिक्र किया जो इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। एक्टर ने कहा, "पहले हमारे पास दिलीप कुमार जैसे एक्टर थे, वह अपने समय में इंडस्ट्री के किंग थे। आज भी शाह रुख, सलमान, आमिर, ये सभी स्टार हैं। अगर कम्युनल बायसनेस होता तो वे स्टार कैसे बनते?"
बता दें कि जब एआर रहमान के बयान पर विवाद बढ़ने लगा तो सिंगर ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपनी सफाई दी थी और माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनका मकसद किसी को हर्ट करने का नहीं था।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments