गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष शर्मा ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष शर्मा ने किया ध्वजारोहण

रायपुर, 26 जनवरी 2026 : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग कार्यालय परिसर में गरिमामय वातावरण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री शर्मा ने संविधान की मूल भावना, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं उपभोक्ता हित संरक्षण के क्षेत्र में आयोग की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सतत् प्रयास करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

कार्यक्रम में आयोग के सदस्य सचिव श्री राजीव जायसवाल, निज सचिव डॉ. सूरज कुमार दुबे, सदस्य श्री राजेन्द्र महिलांग, आयोग के अधिकारी-कर्मचारी तथा नागरिकगण उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments