सूरजपुर में कार से 10 किलो गांजा जब्त:पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर में कार से 10 किलो गांजा जब्त:पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर :  जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2 लाख 50 हजार रुपये कीमत का 10 किलो 850 ग्राम गांजा जप्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिलेभर में नशे के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 25 जनवरी 2026 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार में गांजा लेकर कुछ लोग ग्राम बड़सरा से कुसमुसी की ओर आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर बसदेई पुलिस ने कुसमुसी मेन रोड पर घेराबंदी कर स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 11 बीडी 8383 को रोका। वाहन रुकते ही कार में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गया, जबकि दो अन्य को मौके पर पकड़ लिया गया।पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश कंवर (25 वर्ष) निवासी ग्राम कटोरी, चौकी जटगा, थाना कटघोरा जिला कोरबा तथा योगेश कंवर उर्फ सोनू (26 वर्ष) निवासी ग्राम केसलपुर, चौकी जटगा, थाना कटघोरा जिला कोरबा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 10 किलो 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पुलिस ने गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, दो मोबाइल फोन सहित गांजा जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में लिया गया है, वहीं फरार आरोपी की पतासाजी जारी है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल सहित प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार, राकेश सिंह, अशोक सिंह, प्रेम सिंह, भुवनेश्वर सिंह, अशोक केंवट एवं नगर सैनिक अनिल विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments