एमसीबी : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के परिजनों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह क्षण समारोह का सबसे भावनात्मक, गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक पल बनकर सामने आया। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित आमाखेरवा ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शहीद जवानों के परिजनों को मंच पर आमंत्रित कर शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर शहीद परिवारों की आंखों में गर्व और भावुकता दोनों के भाव स्पष्ट रूप से झलकते नजर आए। इस अवसर पर शहीद आरक्षक बृजभूषण श्रीवास्तव, शहीद आरक्षक राजेश कुमार पटेल एवं शहीद आरक्षक हरिकेश प्रसाद के परिजनों को सम्मानित किया गया।

विशेष रूप से शहीद आरक्षक बृजभूषण श्रीवास्तव की पुत्री इशिता श्रीवास्तव, जो वर्तमान में महिला आरक्षक के पद पर सेवाएं दे रही हैं, को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इशिता श्रीवास्तव का सम्मान जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरा। मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहीदों का बलिदान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है, जिसके कारण आज देश सुरक्षित और सशक्त है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवारों का सम्मान करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की नैतिक जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
शहीद परिवारों के सम्मान के दौरान पूरा समारोह स्थल तालियों की गूंज से भर उठा और उपस्थित नागरिकों ने वीर शहीदों को नमन करते हुए उनकी स्मृतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दृश्य जिले के नागरिकों की कृतज्ञता, संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का सशक्त उदाहरण बना। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments