सरगुजा : पीएम श्री सेजेस विद्यालय लखनपुर में 24 जनवरी दिन शनिवार को सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री राजेश अग्रवाल के प्रतिनिधित्व में श्री राकेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साहू एसएमडीसी अध्यक्ष रवि अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष बृज किशोर पांडेय अधिवक्ता श्री बृजेन्द्र पांडेय मचासीन रहे।तथा प्राचार्य श्री आर. के. विश्वकर्मा के अध्यक्षता में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होकर सायं 5 बजे तक जारी रहा।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा - इस प्रकार के कार्यक्रमों का मंचन नगर स्तर पर आयोजित गणेश पूजा एवं दुर्गा पूजा में किया जा सकता है । इससे बच्चों को आर्थिक लाभ भी होगा ।मंडल अध्यक्ष ने विद्यालय के प्रथम सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।.पूर्व मंडल अध्यक्ष बृज किशोर पांडेय ने विद्यार्थियों को अपने परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने की बात कही ।तथा सांस्कृतिक उत्सव के लिए विद्यालय परिवारों को शुभकामनाएं दिये। अधिवक्ता बृजेंद्र पांडेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला.व्याख्याता ऋषि कुमार पांडेय ने उद्बोधन के दौरान विद्यालय की उपलब्धियां तथा आने वाली परीक्षा की कार्य योजना तथा 2026-27 की कार्य योजना के बारे में तफ़सील से बताया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति उत्सव की थीम पर रंगारंग प्रस्तुती दिये। जिनमें देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, सामाजिक विषयों पर आधारित नाटक एवं समूह नृत्य शामिल रहे। विद्यार्थियों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में लखनपुर नगर के प्रतिनिधिगण पार्षद अभिभावक भूतपूर्व छात्र अन्य विद्यालयों से आये छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने पीएम श्री सेजस स्कूल के प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया
पुलिस विभाग थाना लखनपुर के द्वारा सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम के बारे में विशेष रूप से स्कूली बच्चे एवं अभिभावकों को समझाया । दरअसल कार्यक्रम का मकसद विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना एवं उनमें सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों का विकास करना रहा। विद्यालय परिवार के श्री मति निशा राजवाड़े ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर दीप्ति पाठक के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की रूप-रेखा निलेश सिंह के द्वारा तैयार की गई थी।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments