सरगुजा : कुएं में गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुन्नी अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी निवासी रामनाथ मझवार वल्द स्व0 विहान मझवार उम्र 40 बरस जाति मझवार 24 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे हालसिंह की खलिहान के पास बने कुएं में गिर गया कुएं में गिरने की आवाज सुनकर गांव के ठाकुर सिंह और सर्वेश्वर सिंह कुआं के अन्दर उतर मृतक रामनाथ को बचाने हर संभव कोशिश किये लेकिन गहरे पानी में डुबने से उसकी मौत हो चुकी थी। मक़तूल के पुत्र संतोष मझवार उम्र 18 वर्ष ने 25 जनवरी को घटना की सूचना चौकी कुन्नी में दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतूल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया वहीं पुलिस चौकी कुन्नी बिना नंबरी डायरी नंबरी मर्ग कराने थाना लखनपुर पेश किया थाना लखनपुर में मर्ग इटीमेशन चाक किया गया । बताया जा रहा है मक़तूल हालसिंह के घर मजदूरी करने गया था। रात साढ़े नौ बजे खाना खा कर अपने घर लौट रहा था इसी दौरान कुआं में गीर गया और उसकी मौत हो गई।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments