टी टाइम पर अक्सर हम बिस्किट या नमकीन खाकर काम चला लेते हैं, लेकिन अगर आपका मन कुछ स्पेशल और तीखा खाने का कर रहा है, तो 'राजस्थानी स्टाइल मिर्ची वड़ा' सबसे बेस्ट ऑप्शन है। खास बात है कि इसे बनाने के लिए आपको घंटों किचन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। आइए जानते हैं।
क्यों खास है यह मिर्ची वड़ा?
मिर्ची वड़ा का नाम सुनते ही लगता है कि यह बहुत तीखा होगा, लेकिन इसे बनाने के लिए हम मोटी वाली हरी मिर्च का इस्तेमाल करते हैं, जो तीखी कम और स्वाद में लाजवाब होती है। बेसन की कुरकुरी परत और अंदर आलू की मसालेदार स्टफिंग... उफ्फ! यह कॉम्बिनेशन आपकी शाम बना देगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मिर्ची वड़ा बनाने के लिए सामग्री
मिर्ची वड़ा बनाने की विधि
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments