माइक्रो एसयूवी सेगमेंट के अंदर टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को बड़े कंपटीटर हैं. हाल ही में लॉन्च हुई नई पंच अब फीचर्स और सेफ्टी के साथ डिजाइन-इंटीरियर के मामले में काफी ज्यादा एडवांस हो गई है.आइए, जानते हैं कि 6 लाख से कम कीमत पर इन दोनों में कौन-सी SUV ज्यादा बेहतर है.
Tata Punch की शुरुआती कीमत ₹5.60 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट (टर्बो/CNG AMT) के लिए ₹10.55 लाख तक जाती है. Hyundai Exter का बेस प्राइस ₹5.64 लाख है और टॉप मॉडल के लिए ये ₹9.61 लाख तक जाती है. Punch थोड़ी सस्ती है, लेकिन टॉप एंड में महंगी पड़ती है, खासकर टर्बो वेरिएंट के कारण कीमत ज्यादा है.
डिजाइन में कौन बेहतर
Tata Punch का 2026 फेसलिफ्ट काफी आक्रामक और मॉडर्न है. नई LED DRLs, कनेक्टेड LED टेललाइट्स, रिवाइज्ड ग्रिल और 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ SUV लुक मजबूत है. बॉक्सी शेप, LED हेडलाइट्स और क्रोम एलिमेंट्स के साथ Hyundai Exter का डिजाइन स्मूद और फैमिली-फ्रेंडली है. Exter ज्यादा प्रीमियम और क्लासी लगती है, जबकि Punch रग्ड और यूथ अपील वाली है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इंटीरियर डिटेल
Punch में अब 10.25-इंच बड़ा टचस्क्रीन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन AC और बेहतर थाई सपोर्ट मिलता है. Exter में भी अच्छा केबिन है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-जोन AC और डैशकैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दोनों में Punch का इंटीरियर ज्यादा स्पेसियस और मॉडर्न फील देता है.
फीचर्स में कितना अंतर
दोनों में सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, Android Auto/Apple CarPlay, क्रूज कंट्रोल हैं. Punch में 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS (टॉप वेरिएंट), वेंटिलेटेड सीट्स और बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन एज देते हैं. Exter में डुअल कैमरा डैशकैम और स्मार्ट सनरूफ जैसे यूनिक फीचर्स हैं.
सेफ्टी में कौन अव्वल
Tata Punch 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग वाली सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV है. इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. Exter भी 6 एयरबैग्स के साथ आती है, लेकिन NCAP रेटिंग 5-स्टार नहीं है. सेफ्टी में Punch आगे है.
इंजन और माइलेज
Punch में 1.2L NA पेट्रोल (88 PS, 115 Nm), नया 1.2L टर्बो पेट्रोल (120 PS, 170 Nm) और CNG ऑप्शन है. माइलेज NA पेट्रोल में 20 kmpl तक जाता है. Exter में 1.2L NA पेट्रोल (83 PS, 114 Nm) और CNG (69 PS) है. Exter का माइलेज पेट्रोल के लिए 19-20 kmpl के करीब जाता है. दोनों CNG में 27 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम हैं.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments