परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, छुरा में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति, उल्लास एवं अनुशासन के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य पी.के. मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। ध्वजारोहण के अवसर पर शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण उपरांत विद्यार्थियों द्वारा नगर भ्रमण करते हुए आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला, छुरा के प्रांगण में अनुशासित प्रातःकालीन मार्च आयोजित किया गया। इस मार्च के माध्यम से छात्रों ने एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया, जिसे उपस्थित नागरिकों ने सराहा।इसके पश्चात विद्यालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक विंग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया और खूब तालियाँ बटोरीं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य पी.के. मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments