छत्तीसगढ़ में लव जिहाद : हिंदू बनकर आदिवासी युवतियों को फंसाता था महफूज, ऐसे खुली पोल

छत्तीसगढ़ में लव जिहाद : हिंदू बनकर आदिवासी युवतियों को फंसाता था महफूज, ऐसे खुली पोल

सरगुजा :  सरगुजा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू नाम और पहचान का सहारा लेकर आदिवासी युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने, उनका दैहिक शोषण करने और पैसों की ठगी करने का राजफाश हुआ है।आरोपित की पहचान बिहार के पटना निवासी मोहम्मद महफूज के रूप में हुई है, जिसे गांधीनगर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित ने फेसबुक पर ‘तरुण पैकरा’ नाम से फर्जी आइडी बनाकर सरगुजा और आसपास के क्षेत्रों की आदिवासी युवतियों को टारगेट किया। खासतौर पर ‘पैकरा’ सरनेम वाली लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर वह खुद को हिंदू युवक ‘स्वराज पैकरा’ बताता था।

इसके बाद वह शादी और नौकरी का झांसा देकर युवतियों को अपने जाल में फंसाता था। आरोपित खुद को बिलासपुर रेलवे में पोस्टेड अधिकारी बताता था, जबकि हकीकत में वह पटना में एक कपड़े की दुकान में काम करता है। इंटेडनेट मीडिया के जरिए विश्वास जीतने के बाद वह युवतियों से नजदीकियां बढ़ाता और मिलने के लिए दबाव बनाता था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इसी कड़ी में वह अंबिकापुर पहुंचा और एक आदिवासी युवती को फोन कर मिलने बुलाया। आरोपित ने अंबिकापुर के एक होटल में कमरा बुक किया और वहां भी ‘स्वराज पैकरा’ नाम से फर्जी पहचान पत्र जमा कराया। वह युवती के साथ होटल के कमरे में दो दिन तक रुका।

युवती को युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब उसने आरोपित का मोबाइल फोन चेक किया, तो उसके फेसबुक अकाउंट से कई अन्य हिंदू लड़कियों को किए गए मैसेज सामने आए। इसके बाद जब आरोपित होटल से बाहर गया, तो युवती ने उसका बैग चेक किया, जिसमें उसका असली आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में नाम मोहम्मद महफूज देखकर युवती सन्न रह गई।

सच्चाई सामने आने पर युवती ने अपनी सहेलियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीन युवतियों को बनाया शिकार, पैसों की भी ठगी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित ने सरगुजा क्षेत्र की कम से कम तीन युवतियों को अपने जाल में फंसाया था। इनमें अंबिकापुर की दो और कांसाबेल क्षेत्र की एक आदिवासी युवती शामिल है। एक युवती, जो माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करती है, उससे आरोपित ने 54 हजार रुपये की ठगी भी की।

युवती ने पुलिस को बताया कि 17 जनवरी को आरोपित ने एक अन्य लड़की को भी उसी होटल में ठहराया था। आरोपित रात के समय इंटरनेट मीडिया के जरिए लड़कियों से संपर्क करता, खुद को हिंदू और रेलवे अधिकारी बताता और फिर शादी का झांसा देकर जाल में फंसाता था। जिस युवती ने उसका राजफ़ाश किया, उसके साथ आरोपित शारीरिक संबंध स्थापित नहीं कर सका था।

पुलिस ने आरोपित का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें कई फर्जी बातचीत, फोटो और अन्य युवतियों से संपर्क के सबूत मिले हैं। मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों के लोग भी थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अंबिकापुर के नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल ने बताया कि आरोपित द्वारा नाम और पहचान छिपाकर युवतियों का आर्थिक और शारीरिक शोषण करने का प्रयास किया गया है। मोबाइल की जांच में कई युवतियों को पहचान छिपाकर झांसा देने की पुष्टि हुई है।

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments