न्याय, प्रशासन और लोकतंत्र एक साथ—बिलासपुर में पूरे सम्मान से मना गणतंत्र दिवस

न्याय, प्रशासन और लोकतंत्र एक साथ—बिलासपुर में पूरे सम्मान से मना गणतंत्र दिवस

बिलासपुर : 77वें गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर शहर प्रशासनिक, न्यायिक और सार्वजनिक संस्थानों में देशभक्ति, अनुशासन और संवैधानिक गरिमा के रंग में रंगा नजर आया। सुबह से ही तिरंगा फहराने, राष्ट्रगान और राष्ट्रपिता को नमन के साथ लोकतंत्र के पर्व को पूरे सम्मान और परंपरा के साथ मनाया गया।

उच्च न्यायालय, मुख्य न्यायाधीश ने फहराया ध्वज

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर में गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हुआ। परेड में सशस्त्र बल, एनएसएस और एनसीसी कैडेट शामिल रहे, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कमांडरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारी, छात्र और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

संभागायुक्त कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमिश्नर सुनील जैन ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टोरेट में राष्ट्रध्वज को सलामी

कलेक्टोरेट बिलासपुर सहित नए और पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग परिसरों में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। एडीएम शिवकुमार बनर्जी सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा निवास कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया।

 एयरपोर्ट पर गणपर्व का आयोजन

देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में एयरपोर्ट डायरेक्टर एन. बीरेन सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में एटीसी, सीएनएस, टर्मिनल मैनेजर, एयरपोर्ट सुरक्षा इकाई, एयरलाइंस स्टाफ सहित समस्त कर्मचारी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ भवन में मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा

छत्तीसगढ़ भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

हाई कोर्ट में झंडारोहण

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड, पुष्पवर्षा और संविधान निर्माताओं को नमन के साथ न्यायिक गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों का संदेश दिया गया।

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments