दंतेवाड़ा : जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन के मार्गदर्शन में लगातार नक्सल गश्त व सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। दिनांक 22 जनवरी को CRPF के पोलसेंट सीजी सेक्टर से थाना बारसूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुफा के वन क्षेत्र में माओवादियों द्वारा आईईडी लगाए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई।विश्वसनीय आसूचना के आधार पर थाना बारसूर, जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम गुफा के समीप वन क्षेत्र में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखा गया विस्फोटक डंप चिन्हित किया गया।दिनांक 27 जनवरी को ऑपरेशन के दौरान सोमवार प्रातः 06 बजे से ग्राम गुफा एवं उसके आसपास के वन क्षेत्र में डी-माइनिंग कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सघन तलाशी के दौरान 01 directional pipe बम With one detonator, वजन लगभग 05 किलोग्राम,01 प्रेशर कुकर IED,वजन लगभग 5 किलोग्राम with 15 mtr wire बरामद कर समस्त विस्फोटक सामग्री को BDDS Team द्वारा निर्धारित मानक प्रक्रिया (SOP) के अनुसार सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया, जिससे सुरक्षा बलों एवं आम नागरिकों को होने वाली संभावित क्षति को टाल दिया गया।यह सफल कार्यवाही आसूचना एजेंसियों, CRPF इकाइयों एवं स्थानीय पुलिस के बीच उत्कृष्ट समन्वय को दर्शाती है तथा क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियानों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments