बॉबी देओल 57 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 जनवरी को हुआ था। बॉबी ने कई हिट फिल्मों हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें फिल्मों में काम मिलना मुश्किल हो गया था।हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और जबरदस्त कमबैक किया। 57 साल के बॉबी देओल आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी धमाकेदार अपकमिंग मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं। फैन्स उनकी ये फिल्में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।

बॉबी देओल यशराज फिल्म्स की मूवी अल्फा में नजर आएंगे। शिव रवैल द्वारा निर्देशित ये फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें आलिया भट्ट, शरवरी वाघ, अनिल कपूर लीड रोल में हैं। ये एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें बॉबी विलेन के रोल में दिखेंगे।

बॉबी देओल की फिल्म जन नायगन के डायरेक्टर एच विनोथ है और इसे केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया है। ये एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें विजय, पूजा हेगड़े, ममित बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण और प्रियामणि लीड रोल में हैं। इस मूवी में भी बॉबी खूंखार विलेन बने हैं। फिलहाल इसकी रिलीज अटकी हुई है।

बॉबी देओल डायरेक्टर अली अब्बास जफर की एक एक्शन रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इसमें अहान पांडे और शारवरी वाघ लीड रोल में हैं। इसमें भी बॉबी विलेन बने हैं। फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं है। ये मूवी 2026 में रिलीज होगी।

बॉबी देओल फिल्म तीसवीं मंजिल में भी दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी। फिलहाल इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की गई है।

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों में से एक देसी शेरलॉक होम्स भी है। इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होगी और इसे इसी साल रिलीज किया जाएगा। अभी इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

बॉबी देओल फिल्म द हंटर्सेंट में भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इसमें वे विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। हालांकि, मूवी से जुड़ी ज्यादा अपडेट फिल्म मेकर्स द्वारा रिवील नहीं की गई हैै।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments