नई दिल्ली : भारतीय डाक की ओर से देशभर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक जीडीएस के 28740 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हो जाएगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 14 फरवरी तक फॉर्म भर सकेंगे वहीं 16 फरवरी तक फीस जमा की जा सकेगी।फॉर्म में त्रुटि होने पर 18 से 19 फरवरी तक करेक्शन किया जा सकेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भर्ती के लिए पहली मेरिट लिस्ट 28 फरवरी 2026 को जारी होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
भर्ती विवरण
इंडिया पोस्ट की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 28740 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। राज्य के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई
जीडीएस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10th/ मैट्रिकुलेशन अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण किया हो। 10th में गणित एवं अंग्रेजी विषयों में में पासिंग मार्क्स प्राप्त किये हों। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
बिना परीक्षा इंटरव्यू के होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू में शामिल नहीं होना होगा। हालांकि, मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना होता है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments