भारतीय बाजार में Renault Duster 2026 की धमाकेदार वापसी

भारतीय बाजार में Renault Duster 2026 की धमाकेदार वापसी

रेनॉल्ट ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड न्यू Renault Duster 2026 को लॉन्च दिया है। यह मिड-साइज SUV सेगमेंट में रेनॉल्ट की धमाकेदार वापसी है। डस्टर पहली बार साल 2012 में लॉन्च हुई थी और 2022 में बंद हो गई थी।अब नई जेनरेशन में यह SUV नए प्लेटफॉर्म, मॉडर्न डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आई है। आइए नई Duster 2026 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।

Renault Duster 2026 का डिजाइन

न्यू रेनॉल्ट डस्टर 2026 का डिजाइन पहले से ज्यादा रग्ड और बोल्ड है, जो इसे एक मजबूत SUV का लुक देता है। एक्सटीरियर में Y-शेप LED DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, रेक्टेंगुलर ग्रिल, चंकी एयर डैम, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट्स, स्क्वेयर्ड व्हील आर्चेस, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स शामिल हैं। रियर में Y-शेप LED टेल लाइट्स और कनेक्टेड LED टेल लाइट बार है। डस्टर के डायमेंशन्स की बात करें तो लंबाई लगभग 4.3 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर, ऊंचाई 1.6 मीटर और व्हीलबेस 2.6 मीटर है। इस SUV में 700 लीटर बूट स्पेस मिलता है।

Renault Duster 2026 के फीचर्स

इस SUV में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6-स्पीकर अर्कामिस 3D साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई Renault Duster CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो बेहतर चेसिस डायनामिक्स देता है। इस SUV में सेगमेंट फर्स्ट इन-बिल्ड गूगल की सुविधा है, जिससे स्मार्टफोन के बिना भी मैप्स, म्यूजिक जैसे फीचर्स का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

Renault Duster 2026 के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में न्यू डस्टर दमदार है। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं। पहली बार रेनॉल्ट इस SUV में ADAS फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन चेंज वार्निंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और रियर पार्किंग असिस्ट ऑफर कर रही है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Renault Duster 2026 में नया टर्बो TCe 160 इंजन मिलता है, जो 163 PS का पावर और 280 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड DCT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा सेगमेंट में पहली बार पावरफुल 1.8-लीटर GDI हाइब्रिड पावरट्रेन की सुविधा मिलेगी, जो 1.4 kWh बैटरी पैक के साथ 8-स्पीड DHT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। साथ ही टर्बो TCe 100 का विकल्प भी है।

Renault Duster 2026 की बुकिंग और प्राइस डिटेल्स

न्यू रेनॉल्ट डस्टर 2026 की बुकिंग आज से ₹21,000 टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है। इसकी कीमतों की घोषणा मार्च में की जाएगी। 'रेनॉल्ट फॉरएवर प्रोग्राम' के तहत नई डस्टर पर 7 साल या 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। यह अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara जैसे राइवल्स को टक्कर देगी।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments