10 से 12 हजार रुपये की रेंज में एक शानदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर चल रही मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल में आपके लिए दो तगड़ी डील हैं। ये धमाकेदार डील Oppo K12x 5G और Realme C63 5G पर दी जा रही हैं।
31 मार्च तक चलने वाली इस सेल में आप इन दोनों फोन को 1 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे मेंय़
ओप्पो K12x 5G
फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करेंगे, तो आपको 750 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 7,700 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। कंपनी इस फोन में 1604 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कंपनी पांडा ग्लास प्रोटेक्शन दे रही है। मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाले इस फोन में आपको 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5100mAh की बैटरी मिलेगी। प्रोसेसर के तौर पर फोन में MediaTek Dimensity 6300 लगा है। इस फोन का मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पूर्व भाग्य विधाताओं के कुकर्मों ने बिगाड़ा छत्तीसगढ़ का भाग्य
Realme C63 5G
फोन के 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट की सेल में यह डिवाइस 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 7,550 रुपये तक सस्ता हो सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का आई कम्फर्ट डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
ये भी पढ़े : जमानत को निरस्त करने की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट से खारिज
Comments