धमतरी : शासकीयकरण की मांग को लेकर जिले के ग्राम पंचायत सचिव 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल प्रदेशस्तरीय आह्वान पर किया जा रहा है। सभी ब्लाक मुख्यालय में धरना जारी है।30 मार्च को हड़ताल का समर्थन देने छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडेरेशन के सदस्य पहुंचे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडेरेशन के चंदूलाल चंद्राकर, योगेंद्र सिन्हा, दयालुराम साहू, लक्ष्मणराव मगर सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि पंचायत सचिवों की हड़ताल जायज है। सरकार को इनकी मांग को पूरा करना चाहिए। मालूम हो कि धमतरी ब्लाक के सचिव गांधी मैदान में धरने पर हैं। सचिवों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में सचिवों को शासकीयकरण का वादा किया गया था। 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की गारंटी दी गई है। इसके बाद समय-समय पर मुख्यमंत्री, सांसद के अलावा अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर प्रतिवेदन दिया गया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – बाबा वक्त मौन रहने का नही,बोलने का है
बजट सत्र के दौरान भी सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने के कारण सचिव क्षुब्ध व आक्रोशित हैं। एक अप्रैल को मंत्रालय का घेराव किया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि हड़ताल से ग्रामीण स्तर पर होने वाले कार्य जैसे पेंशन भुगतान, आवास सर्वे, नवविवाहितों को प्रमाण-पत्र जैसे कार्य रूक जाएंगे। हड़ताल में भूपेश कुमार सिन्हा, अशोक कुमार साहू, भिनेश्वरी साहू, अभिषेक तिवारी, चुनू राम ध्रुव, चंद्रहास नेताम, धनेश्वरी नेताम, पूर्णिमा साहू, दीपक नेताम, दशवंश ध्रुव, ध्रुवदास बघेल, होरी लाल साहू डिगेश्वरी निषाद, गजेन्द्र कुमार नेताम, गिरवर साहू, गुप्तेश्वर साहू, घनश्याम साहू, गिरिजा चंदेल, हेमंत कुमार साहू, हरीशचंद्र चंद्राकर, होरी लाल साहू, जीवन लाल साहू, खेमलता साहू, कृष्णकुमार साहू, खेमिन साहू सहित पंचायत के सचिव शामिल रहे।
ये भी पढ़े : बलरामपुर में दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत



Comments