रायपुर में पुलिस की रेड,52 परियों के 11 आशिक गिरफ्तार

रायपुर में पुलिस की रेड,52 परियों के 11 आशिक गिरफ्तार

रायपुर:  होटल शुभ पैलेस में गंज पुलिस ने रेड मारकर 11 जुआरी गिरफ्तार किए है, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गुरूनानक चौक पास स्थित होटल शुभ पैलेस के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल शुभ पैलेस के कमरा नंबर 209 में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान कमरे में जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 65,200/- रूपये एवं 14 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 3,54,200 रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 89/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – बाबा वक्त मौन रहने का नही,बोलने का है 

गिरफ्तार आरोपी

1. पुलकित शर्मा पिता चन्द्रहास शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी कपूर होटल चौक श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।

2. पंकज अग्रवाल पिता श्याम सुंदर अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी केपिटल सिटी फेस 2 मकान नंबर ।-3 थाना विधानसभा रायपुर।

3. शिव कुमार देवांगन पिता प्यारेलाल देवांगन उम्र 33 वर्ष निवासी कुशालपुर विनोबा भावे नगर थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

4. प्रदीप बनर्जी पिता अमर नाथ बनर्जी उम्र 36 वर्ष निवासी सरस्वती नगर पंडरी थाना पंडरी रायपुर।

5. देव नारायण मिश्रा पिता नंदनी प्रसाद मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी।-17, वसुंधरा नगर रायपुर थाना डी.डी. नगर रायपुर।

6. कुलेश्वर देवांगन पिता महेश देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी चन्द्रशेखर नगर पायल किराना स्टोर्स के पास पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

7. देवराज पाल पिता किशन पाल उम्र 34 वर्ष निवासी आनंद भूमि-84, जोरा लाभांडी थाना खम्हारडीह रायपुर।

8. प्रकाश तिवारी पिता देवेन्द्र तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कांदुल थाना मुजगहन जिला रायपुर।

9. सौरभ तिवारी पिता रामाधार तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी सुन्दर नगर फुटबाल हाउस मकान नंबर 415 बी थाना डी.डी. नगर रायपुर।

10. सचिन्द्र सिंह पिता मेघराज सिंह उम्र 51 वर्ष निवासी फ्लैट नंबर 313 टीचर्स कालोनी कोटा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर।

11. लक्की निर्मलकर पिता राजेन्द्र निर्मलकर उम्र 25 वर्ष निवासी बजरंग चौक टिकरापारा थाना टिकरापारा जिला रायपुर

ये भी पढ़े : भारतीय खाद्य निगम रायगढ़ में भ्रष्टाचार अलग स्तर पर,कलेक्टर का निर्देश भी नहीं मानती एफसीआई






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments