दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ली समय-सीमा की बैठक

दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ली समय-सीमा की बैठक

दंतेवाड़ा : कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी ने मंगलवार कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी लंबित आवेदनों के तहत मुख्यमंत्री जनदर्शन,जन शिकायत,ई समाधान, कलेक्टर जनदर्शन, पीजी पोर्टल के विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए।समय सीमा बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत, ई समाधान, के नियमित प्रकरणों के अलावा कलेक्टर जनदर्शन के तहत ग्राम पंचायत हिड़पाल के आश्रित ग्राम लालूनाला मुख्य मार्ग से देव स्थल पहुंच मार्ग पर पुलिया निर्माण का निर्माण कार्यों की स्वीकृति, परपापारा से हराला मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य की स्वी. प्रदान करने, ग्राम काण्डकी पारा में सड़क की मांग हेतु पर्यटन गतिविधियों के लिए होमस्टे बनाने के लिए सहयोग, नलकूप खनन हेतु टेकनार चौक आंवराभाटा से एकलव्य विद्यालय परिसर तक रोड चौड़ीकरण, एवं स्ट्रीट लाइट, शहीद स्मारक निर्माण कराने, सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित को दुकान आवंटन किए जाने, शासकीय कुकुट पालन प्रक्षेत्र भवन ग्राम मुरकी में बाउंड्री वॉल गेट एवं सुरक्षा व्यवस्था में विद्युतीकरण कार्य से संबंधित देयक के भुगतान, शासकीय 100 सीटर पोटाकेबिन बालिका छात्रावास भवन ग्राम बांगापाल एवं पोटाकेबिन बालिका छात्रावास भवन ग्राम चितालूर को विद्युतीकरण सहित निर्माण कार्य के भुगतान, वादय यंत्र प्रदान किए जाने, आश्रित ग्राम मरकारनार (जुन्नापारा) ग्राम पंचायत डेगलरास में हैंडपंप लगवाए जाने, जैसे विभिन्न प्रकरणों पर  कलेक्टर ने संबंधित विभागों को औचित्यपूर्ण समाधान करने को कहा। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के 

इसके साथ ही समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने 2 अप्रैल से जिला मुख्यालय  के हाई स्कूल ग्राउंड में प्रांरभ होने वाले बस्तर पंडुम 2025 की तैयारियों की पुनः समीक्षा करते हुए कहा कि बस्तर पंडुम 2025 के आयोजन के संबंध में जिन-जिन विभाग प्रमुखों को जो दायित्व सौंपे गए है उसका पूरे सजगता और पूरी गंभीरता के साथ पालन किया जाए चूंकि जिला मुख्यालय में इस प्रकार का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है। अतः इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था जैसी स्थिति नहीं निर्मित होनी चाहिए।बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका तक कर रहे पदयात्रा,हर रोज चलते हैं इतने किलोमीटर, बताई क्या है वजह









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments