बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : नगर पंचायत कुसमी के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्षदों ने सोमवार को बेमेतरा विधायक दीपेश साहू से भेंट कर नगर में व्याप्त पेयजल संकट एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समाधान की मांग की।
नेताओं ने बताया कि नगर में लगातार जल संकट गहराता जा रहा है, जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने विधायक दीपेश साहू को आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के
विधायक दीपेश साहू ने नगरवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष कुमार साव, पार्षद हीरा दिनेश साहू (वार्ड-1), टाकेश्वर साहू (वार्ड-4), मंजू दीपक यादव (वार्ड-6), यामिनी डुनाल साहू (वार्ड-15) एवं भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक साहू उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े :दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ली समय-सीमा की बैठक
Comments