गौ वंश की तस्करी करने की सूचना पर तत्काल गठित टीम मौके पर पहुच कर करेगी कार्यवाही

गौ वंश की तस्करी करने की सूचना पर तत्काल गठित टीम मौके पर पहुच कर करेगी कार्यवाही

बेमेतरा टेकेश्वर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रो में गौ वंश तस्करी करने वालो की धरपकड हेतु विशेष टीम का गठन किया गया और  गठित टीम के साथ गौ वंश तस्करी रोकने विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में गौ वंश तस्करो को पकडने के लिए रात में भी पुलिस तैनात रहेगा और गौ वंश की तस्करी करने की सूचना पर तत्काल गठित टीम मौके पर पहुच कर कार्यवाही करेगी। गौ सेवकों के सहयोग से पुलिस गौ वंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। गौ वंश की तस्करी करने वाले अब बक्से नहीं जायेगें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के 

एसएसपी बेमेतरा ने कहा कि गौ तस्करी के संबंध में सुचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सुचित करने एवं पुलिस का सहयोग करने, साथ ही गौ तस्करो को पकडने के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या मारपीट जैसी कोई घटना न हो इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया। पुलिस आप सभी के सहयोग के लिए है बेमेतरा पुलिस आपकी अपनी पुलिस है आपको जब भी पुलिस का सहयोग की आवश्यकता हो तत्काल पुलिस का सहयोग ले सकते है।

ये भी पढ़े किसानों को मिली राहत, मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर छोड़ा गया नहर में पानी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments