जशपुर/रायपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा में आज(मंगलवार)दोपहर अज्ञात हमलावरों ने एक महिला सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या कर दी। जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी है कि पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि दोपहर 1 बजे महिला सरपंच प्रभावती सिदार नहा रहीं थीं, उस दौरान अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रभावती सिदार पर कई वार कर दिया।घटना के समय घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन एवं ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे और खून से लथपथ महिला सरपंच प्रभावती सिदार को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।खून से लथपथ महिला सरपंच प्रभावती सिदार को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – नियती बदल ली आपनें अपनी,नीयत बदल के
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस आरोपितों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़े : गौ वंश की तस्करी करने की सूचना पर तत्काल गठित टीम मौके पर पहुच कर करेगी कार्यवाही



Comments