हर साल दो नवरात्रि आती है, जिसमें शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि शामिल है। अभी चैत्र नवरात्रि चल रही है और इसका आज 2 अप्रैल 2025, बुधवार का 5वां दिन है।इस बार की चैत्र नवरात्रि 9 दिन की होने की बजाय सिर्फ 8 दिन की है। ऐसे में बेहद असमंजस की स्थिति बन गई है कि, अष्टमी तिथि और नवमी तिथि कब है? जानते है कब है अष्टमी और नवमी तिथि-
चैत्र नवरात्रि 2025 की अष्टमी कब है?
पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 4 अप्रैल 2025, शुक्रवार को रात 8 बजकर 12 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 5 अप्रैल 2025, शनिवार को रात 7 बजकर 26 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए चैत्र नवरात्रि 2025 की अष्टमी 5 अप्रैल की रहेगी।
चैत्र नवरात्रि 2025 की नवमी कब है?
पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 5 अप्रैल 2025, शनिवार को रात 7 बजकर 26 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 6 अप्रैल 2025, रविवार को रात 7 बजकर 22 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए चैत्र नवरात्रि 2025 की अष्टमी 6 अप्रैल की रहेगी।
चैत्र नवरात्रि 2025 में कन्या पूजन का महत्व
नवरात्रि के दिनों में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना गया है। कन्या पूजन नवरात्रि के आठवें और नौवें दिन किया जाता है। इस दिन मां के बालस्वरूप समान नौ छोटी लड़कियों को भोजन करवाने और दक्षिणा देने की परंपरा रही है। साथ ही एक लांगुर यानी छोटा लड़का, जिसे हनुमान जी स्वरुप माना गया है।
ये भी पढ़े : छुरा में सनसनी: ऑटो सेंटर के अंदर मिली युवक की लाश
Comments