किरन्दुल : किरंदुल नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत कर दाताओं से नल जल एवं समेकित कर का भुगतान के लिए नगरपालिका उप अभियंता,राजस्व निरीक्षक सहायक राजस्व निरीक्षक एवम नगरपालिका अमला कड़ी धूप में प्रत्येक वार्डों का भ्रमण कर घर घर जाकर बकाया टैक्स राशि का भुगतान करने हेतु पर्चा वितरण करने के साथ ही मौके पर टैक्स राशि की वसूली की गई।जिसके परिणामस्वरूप कर दाताओं ने अब तक कुल 91.89 प्रतिशत कर का भुगतान किया हैं।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
नगरपालिका राजस्व निरीक्षक नरेश साहू साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 में 5 करोड़ 16 लाख 63 हज़ार रु की मांग थीं जिसमें 31 मार्च 2025 तक 04 करोड़ 74 लाख 72 हजार रु कर दाताओं ने भुगतान किया हैं।
Comments