कोरिया में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता सेवाओं का विकास

कोरिया में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता सेवाओं का विकास

 

कोरिया, 2 अप्रैल 2025 :  जिले में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपस्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उच्चतम गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन स्टैंडर्ड (NQAS) के अनुसार, चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र सिंह के सहयोग से प्रशिक्षण और हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा, राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता डॉ. अक्षय शक्ति तिवारी, डीपीएम अशरफ अंसारी, अस्पताल सलाहकार श्रीमती प्रियंका कुरील, असिस्टेंट क्वालिटी नोडल श्वेता तिवारी और डिप्टी एमईआईओ श्रीमती सरोजनी के समन्वय से स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आगामी योजनाएँ-
आगामी दिनों में जिले की लगभग 15 स्वास्थ्य संस्थाएं राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएएस मूल्यांकन में भाग लेंगी। जिले के दोनों विकासखंडों में क्वालिटी टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारी को सघन रूप से पूरा किया जा रहा है। कुल 76 प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण में शामिल किया गया है।

इस पहल से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता में सुधार होगा और राष्ट्रीय स्तर पर इनकी मान्यता प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

ये भी पढ़े : जिला गठन के बाद ग्राम निगनोहर में पहली बार पहुंची कलेक्टर









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments