रायपुर : सत्ता के हनक की जद में आया परिवार चर्चित पुलिस अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी पर उनके चचेरे भाई ने पैतृक संपत्ति हड़पने का आरोंप लगाया है, अपने आरोपों को शिकायत के रूप में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तत्कालीन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, CS,डीजीपी सहित कई उच्च अधिकारियों को प्रेषित की पर ना कोई जाँच हुई ना कोई कार्यवाही,उल्टे पुलिस अधिकारी ने चचेरे भाई अमित माहेश्वरी को डराया धमकाया, कानून एवं पद सत्ता की समीपता का डर दिखाया, जिससे अमित मानसिक रूप से प्रताड़ित हुआ ,उसने अभिषेक माहेश्वरी से अपने और अपने परिवार को खतरा बताया, सरकार के चहेते अभिषेक माहेश्वरी की धमक इतनी थी की परिवार को अनेकों बार धमकी देने के बाद भी शासन प्रशासन के सूत्रधारों ने कोई कार्यवाही नही की नेताओं और पुलिस की गठजोड़ की भयावह परिणीती है ये घटना ।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
शिकायत पत्र की प्रतिलिपि अमित माहेश्वरी ने समाचार पत्रों एवं अन्य मीडिया संस्थानों को भी प्रेषित की थी ,कांग्रेस राज में अन्याय होता रहा और सब देखते रहे ,पुलिस शासन सरकार का साथ मीडिया ने भी खूब दिया सबने खामोशी ओड़ रखी थी,अभिषेक माहेश्वरी के पोस्टिंग पर भी उन्होंने सवाल उठाएं हैं,वे अपने गृह नगर डोंगरगांव में प्रभारी SDOP के पद पर रहे सिर्फ शहरी और महत्वपुर्ण जिलों में अपनी राजनीतिक पहुँच की वजह से पदस्थापना पाते रहे अमित का आरोंप है कि पूरा पुलिस महकमा उन्हें धमका रहा था कोई कार्यवाही करने को तैयार नही था शिकायत पत्र के सार्वजनिक होने के बाद चर्चाएं खूब हो रहीं देखना हैं वर्तमान मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री उच्चाधिकारी इसका संज्ञान ले कोई कानूनी कार्यवाही करते या पिछली सरकार की तरह यह मामला वैसे ही दबा रह जाता है,न्याय क्या आमजनों के लिए नही है उनके हिस्से क्या सिर्फ धमकी सहना लिखा है ? सरकार नई ईबारत लिखेगी या पुरानी दोहराएगी भविष्य बतायेगा अमित ने उचित और त्वरित कानूनी कार्यवाही की आस अभी भी लगाए रखी है ।
Comments