किरन्दुल : श्री राघव मन्दिर किरंदुल में वासन्तीय नवरात्रि पर्व के के छठवें दिवस गुरुवार सुबह 08 बजे माता कात्यायनी देवी की पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की गई।पंडित सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि कात्यायनी देवी दुर्गा जी का छठा अवतार हैं। शास्त्रों के अनुसार देवी ने कात्यायन ऋषि के घर उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया, इस कारण इनका नाम कात्यायनी पड़ गया। मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी मानी गई हैं। शिक्षा प्राप्ति के क्षेत्र में प्रयासरत भक्तों को माता की अवश्य उपासना करनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इनकी उपासना से विवाह बाधा का समाधान भी होता हैं।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
Comments