बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्ती जारी है। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हाईवा वाहन जब्त किए। ये वाहन अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे थे।
जब्त किए गए वाहनों में CG25 P 8118 (मालिक – सिद्दीकी खान), CG25 M 2229 (मालिक – प्रतीक सिंघानिया) और CG04 PD 1063 (मालिक – दिनेश यदु) शामिल हैं। इन वाहनों को पटका और बसनी राका गांव के पास पकड़ा गया और बेमेतरा थाने में रखा गया है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
इसके अलावा, डगनिया शिवनाथ नरी घाट पर अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन वहां कोई वाहन नहीं मिला।*
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने खनिज एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
ये भी पढ़े : इन लोगों को जरुर पीना चाहिए लौंग और दालचीनी का पानी, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
Comments