कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 में अपने जीत की लय को वापस हासिल करना चाहेगी। 3 अप्रैल यानी आज केकेआर की टीम का आईपीएल 2025 के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
ये दोनों ही टीमें पिछले साल आईपीएल 2024 फाइनल के मैच में एक-दूसरे से भिड़ी थी, जिसमें केकेआर ने खिताबी जंग जीती थी। हालांकि, इस सीजन कहानी एक दम अलग है। दोनों टीमें मौजूदा सीजन की अंक तालिका में आखिरी के स्थानों पर मौजूद है।
केकेआर की टीम की कप्तानी अंजिक्य रहाणे के पास है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस है। दोनों टीमें के बीच आज अहम मुकाबला खेला जाना है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
हैदराबाद की नजरें केकेआर से पिछले सीजन के फाइनल की हार का बदला लेने पर होगी, जबकि केकेआर का लक्ष्य फिर से जीत हासिल करना होगा। ऐसे में जानते हैं ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच के लिए केकेआर-हैदराबाद की टीमें किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान संभाल सकती है।
कब, कहां, कितने बजे खेला जाएगा मैच?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इन प्लेयर्स को ड्रीम-11 के लिए चुन सकते हैं
कौन जीतेगा आज का मैच?
केकेआर और हैदराबाद की टीमें दोनों की अपने आखिरी मैच हारकर ईडन गार्डन्स में एक दूसरे से भिड़ेगी। पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क की मदद से केकेआर ने हैदराबाद को हराया था, लेकिन इस सीजन लगता है कि हैदराबाद के पास ज्यादा अच्छा चांस है। केकेआर के बल्लेबाज रन बनाने को तरस रहे हैं। काफी बैटर्स आउट ऑफ फॉर्म में है।ऐसे में माना जा रहा है कि हैदराबाद की टीम केकेआर को इस मैच में हरा सकती है।
ये भी पढ़े :पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर सियासत गरमाई,सत्तापक्ष और विपक्ष में मचा घमासान
Comments