शुभमन गिल ने X पर पोस्ट शेयर कर इशारों-इशारों में कोहली को सुनाया?

शुभमन गिल ने X पर पोस्ट शेयर कर इशारों-इशारों में कोहली को सुनाया?

आईपीएल 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से धूल चटाई। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 169 रन बनाए।

इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर में केवल 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से रन चेज कर लिया। मैच के बाद गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने जो कैप्शन लिखा, उससे बवाल मच रहा है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि गिल ने इशारों-इशारों में विराट कोहली पर तंज कसा है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

दरअसल, आरसीबी पर मिली जीत के बाद शुभमन गिल ने अपने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि गेम पर नजरें ना की शोर पर नहीं। ये 7 शब्दों वाले पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का कहना हुआ कि गिल ने विराट कोहली को ताना मारा है, क्योंकि कोहली ने गिल के आउट होने पर खूब सेलिब्रेट किया था। 

जब भुवनेश्वर कुमार ने शुभमन गिल को आउट किया था तो कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी जिसमें कोहली मैदान पर काफी शोर मचाते हुए जश्न मनाते दिखे। इस पर लोगों ने गिल के पोस्ट शेयर करने के बाद कहा कि हम सब जानते हैं वह किस शोर के बारे में बात कर रहे हैं।

हालांकि, गुजरात-आरसीबी के मैच के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने एक-दूसरे को गले भी लगाया और दोनों के चेहरे पर मुस्कान रही। दोनों की तस्वीरें आरसीबी की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की गई। 

IPL 2025 में RCB की पहली हार

आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनबनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। गुजरात की ये तीन मैचों में दूसरी जीत रही, जबकि मौजूदा सीजन में ये आरसीबी की पहली हार रही। मैच में गुजरात की तरफ से जोस बटलर ने 39 गेंदों में 5 छक्के और 6 छक्कोंकी मदद से नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। 

ये भी पढ़े : खाने में मिला दी बेहोशी की दवा, फिर…पुलिसकर्मी ने महिला से किया रेप






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments