भारतीय मजदूर संघ की विचारधारा और वेज रिवीजन के लिए समुचित प्रयास से प्रभावित होकर श्रमिकों ने ग्रहण किया केएमएस कि सदस्यता

भारतीय मजदूर संघ की विचारधारा और वेज रिवीजन के लिए समुचित प्रयास से प्रभावित होकर श्रमिकों ने ग्रहण किया केएमएस कि सदस्यता

किरंदुल : राष्ट्रहित, उद्योग हित, श्रमिक हित की विचारधारा पर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन भारतीय मजदूर संघ की विचारधारा और वेज रिवीजन के लिए समुचित प्रयास से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा के यशस्वी विधायक चैतराम अटामी की गरिमामयी उपस्थिति में एनएमडीसी के श्रमिक साथियों ने अन्य ट्रेड यूनियनों की सदस्यता का त्याग करके भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल की सदस्यता ग्रहण किया है।  विधायक चैतराम अटामी, अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव ने श्रमिक हितों के लिए सदैव ही पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्यरत रहने की बात कहते हुए उपेंद्र त्रिपाठी, प्रीति दूधी, केसर कोर्राम का केसरिया गमछे से स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडल प्रभारी सत्यजीत चौहान द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी गईं। इस अवसर पर खदान मजदूर संघ किरंदुल के लिशांष सिँह, दानेश्वर जोशी, विराट अवस्थी, मिथुन निहाल उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments