एक और ब्लॉकबस्टर को लेकर श्रद्धा कपूर की तैयारी,इस रूप में आएगी नजर

एक और ब्लॉकबस्टर को लेकर श्रद्धा कपूर की तैयारी,इस रूप में आएगी नजर

मुंबई : श्रद्धा कपूर के लिए बीता साल फिल्मों के मायने से काफी अच्छा रहा। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री-2' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म की सफलता ने न सिर्फ उन्हें टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कर दिया था, बल्कि इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग प्रियंका चोपड़ा से ज्यादा हो गई।

हालांकि, सात महीने बीत चुके हैं और श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म कौन सी है, इसकी भनक भी लोगों को नहीं है। उनके फैंस एक्ट्रेस की अगली मूवी की घोषणा का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। खैर श्रद्धा ने भले ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में न बताया हो, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बड़ी फिल्मों को लेकर उनकी कास्टिंग लगभग फाइनल हो चुकी है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

तुम्बाड के डायरेक्टर संग काम करेंगी श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 की सफलता से जो बॉक्स ऑफिस पर पैमाना सेट किया हैं, वह उसकी लय को बरकरार रखना चाहती हैं। यहीं वजह है कि वह कोई भी फिल्म साइन करने से पहले उस पर अच्छी तरह से सोच विचार कर रही हैं। अब खबरें हैं कि वह फिल्म तुम्बाड के निर्देशक राही अनिल बर्वे के निर्देशन में फिल्म करने जा रही हैं। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा और एकता की पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही थी। जिसमें से दो फिल्मों पर बातचीत आगे बढ़ी है। इसमें से एक फिल्म अनिल बर्वे की थ्रिलर भी है। अनिल ने फिल्म की पटकथा पूरी कर ली है। फिल्म की कहानी से श्रद्धा कपूर काफी प्रभावित हुई और उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। इस साल की दूसरी छमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।

ये होगी श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्म

एकता के प्रोडक्शन में श्रद्धा कपूर दूसरी फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में करेंगी। आशिकी 2 फिल्म के निर्देशक मोहित इस फिल्म में एक बार फिर राहुल और आरोही की ब्लॉकबस्टर जोड़ी यानी श्रद्धा और आदित्य राय कपूर के साथ काम कर सकते हैं।

अभी इन दोनों में से ही किसी भी फिल्म की मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो शायद इस बार श्रद्धा कपूर बॉक्स ऑफिस पर पहले से बड़ा इतिहास लिख दें। तुम्बाड जहां सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है, तो वहीं श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर का साथ में आना ही फैंस को थिएटर तक खींच कर लाने के लिए काफी है। 

ये भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय को मिले 3 अतिरिक्त जज,न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने दिलाई शपथ









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments