किरन्दुल : माँ दंतेश्वरी की पावन धरा दंतेवाड़ा में मनाया जा रहा है बस्तर पंडुम बस्तर संभाग के सभी 7 जिले के आदिवासी समुदाय अपने अपने जिले के स्टॉल लगाए हुए हैं। आपको बस्तर की परंपरा यहाँ की संस्कृति की झलक आपको देखने को मिल रही है 108 व्यंजन बनाये गए है जो अलग अलग स्टाल में लगाये गए है।प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा गुरुवार दोपहर 2:30 बजे सभी स्टॉलों का अवलोकन कर आदिवासी व्यंजनों का स्वाद लिया।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
बता दें 05 अप्रैल को देश के गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा पहुच रहे है जो बस्तर पंडुम का समापन करेंगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण चप्पे चप्पे में पुलिस की पैनी नज़र है पूरे जिले को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है।बस्तर पंडुम में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ही मंच में पूरे बस्तर की धरोहरों को ला दिया हैं।
ये भी पढ़े : सक्षम दीक्षित ने जेईई मेन्स क्वालिफाई कर बढ़ाया स्कूल और परिवार का मान
Comments