मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत नगरी समिति में चना खरीदी का प्रकाश बैस ने किया शुभारंभ

मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत नगरी समिति में चना खरीदी का प्रकाश बैस ने किया शुभारंभ

नगरी : शासन के द्वारा दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने, किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए खरीद वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के उत्पादन के 100% मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत चना खरिदी किया जा रहा है,इस योजना में किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिया जाता है। चना का समर्थन मूल्य रु 5650/ क्विंटल ( प्रति एकड़ 6 क्वि ) है जिसमे 01 मार्च से 31 मई 2025 तक खरीदी किया जावेगा।

मूल्य समर्थन योजना के तहत उपार्जन केंद्र नगरी में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश बैस जिलाध्यक्ष भाजपा ने किसान नल कुमार कश्यप एवम मुरली कश्यप ग्राम मोदे से कुल 08 क्विंटल चना खरीदी कर शुभारम्भ किया।कृषि उपज मंडी समिति नगरी के उपार्जन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र नाग ,प्राधिकृत अधिकारी लैम्प्स नगरी द्वारा किया गया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

इस अवसर पर हृदय लाल साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,बलजीत छाबड़ा,अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी,विकास बोहरा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी,सहदेव राम साहू,भानेन्द्र सुरेशा,रामरतन साहू,जीवन लाल नाहटा पत्रकार नवभारत,शंकरलाल देव पार्षद, अम्बिका ध्रुव पार्षद, अलका साव पार्षद,अश्वनी निषाद पार्षद,यशकरण पटेल पार्षद,रूपेंद्र साहू, गोपी कश्यप पत्रकार हरिभूमि ,गोलू मंडावी,नेमीचन्द देव सीईओ ,एच आर ध्रुव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ,वासुदेव साहू प्रबंधक ,समिति कर्मचारी वरुण गौर,ओमप्रकाश निषाद,हरीश साहू,वंदना साहू,सतानंद सोम ,घनश्याम ध्रुव ,संतराम एवम नगरी समिति के किसान उपस्थित हुए। सभा को हृदय लाल साहू,बलजीत छाबड़ा एवम नरेंद्र नाग ने किसानों को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया । मुख्य अतिथि प्रकाश बैस ने नगरी विकासखंड के समस्त पंजीकृत किसानों को इस योजना का लाभ उठाने हेतु नगरी समिति से संपर्क करते हुए चना की बिक्री करने को प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़े : दुर्गूकोंदल में जल संकट: पीएचई विभाग के ईई की चुप्पी, ग्रामीणों की परेशानी चरम पर, समाधान की राह तलाशते ग्रामीण






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments