चिखली स्कूल के जुनियर रेडक्रास के बच्चे नवरात्रि पर्व पर गंगा मैय्या मंदिर झलमला में  नि:शुल्क सेवा प्रदान कर रहे है

चिखली स्कूल के जुनियर रेडक्रास के बच्चे नवरात्रि पर्व पर गंगा मैय्या मंदिर झलमला में  नि:शुल्क सेवा प्रदान कर रहे है


बालोद :  इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बालोद शा उ मा वि चिखली द्वारा जुनियर रेडक्रास उपसमिति अध्यक्ष व जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पी सी मरकले  के दिशानिर्देश में 15 बच्चें नवरात्रि पर्व पर गंगा मैय्या मंदिर झलमला में  नि:शुल्क सेवा दे रहे है।जिला संगठक बालोद व चिखली स्कूल के रेडक्रास  प्रभारी चन्द्रशेखर पवार ने बताया रेडक्रास का नारा है सेवा धर्म हमारा है, को चरितार्थ करते चिखली स्कूल के जुनियर रेडक्रास। दलनायक कुशाग्र ने बताया कि रेडक्रास का उद्देश्य  स्वास्थ्य,सेवा, मित्रता होता है। जिसे हम सार्थक कर लोगों को रेडक्रास से अवगत करा रहे हैं। टोली नायक खीमन ने बताया कि हम लोग सुबह 4 बजे उठकर सर्वप्रथम मंदिर,मेला, व पार्किंग स्थल की सफाई करते हैं,स्नान ध्यान करने के बाद  पण्डितो को चाय नाश्ता देकर भोजनालय में सहयोग करते हैं। रूमेश व भूपेंद्र ने बताया कि वे लोग गंगा मैय्या मंदिर में 2015 से सेवा देने आ रहे हैं।रेडक्रास के बच्चे गंगा मैय्या मंदिर के दोनों नवरात्र में नि:शुल्क  सेवा देते हैं।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

सहा टोली नायक प्रवीण ने बताया कि यह उसका पहला वर्ष है जब वह सेवा देने आए हैं ,सेवा से मन बहुत प्रसन्न हैं पता ही नहीं चलता कब सुबह हो जाती है और कब शाम ।हम लोग यहां पर स्वतंत्र रूप से कार्य करते है। यहां पर हमारे द्वारा भक्तों को मंदिर के अन्दर क्रमबद्ध दर्शन के लिए प्रवेश कराना, चढ़े हुए नारियल को हटाना, भक्तों को प्रसाद का वितरण, नाचा गम्मत टीम को चाय , स्वल्पाहार व खाना खिलाना, दाल-भात सेंटर में भोजन परोसना, सफाई, व अन्य कार्य किये जाते हैं। इस वर्ष भी 15 बच्चे झलमला में   विभिन्न प्रकार की सेवा करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।  सभी को अलग अलग टोली में बांट कर कार्य किया जा रहा है। है प्रत्येक वर्ष सेवा शिविर से कुछ न कुछ सीखने  को मिलता जिसे हम अपने जीवन में उतार सकते है।  प्रमुख ट्रस्टी सोहन लाल टावरी जी ने सभी बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि ये बच्चे  बहुत मेहनती सभी कार्य को करने तैयार रहते है  विगत 10 वर्षों से प्रत्येक नवरात्रि में सेवा देते आ रहे हैं, हमारे समिति के अन्य सदस्य भी इन बच्चों को पूरा सहयोग देते हैं।

 इस सेवा कार्य  के लिए रेडक्रास रेडक्रॉस पदेनअध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, रेडक्रास राज्य प्रतिनिधि व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहु , रेडक्रास चेयरमेन बालोद डां. प्रदीप जैन, उपसभापति कमला वर्मा, कोषाध्यक्ष रूपनारायण देशमुख, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, पदेन सचिव डॉ. एमके सूर्यवंशी, संस्था प्राचार्य विनीता सैनी सीईओ जेएस भारद्वाज, ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच रम्हाऊ राम व अन्य सदस्यों ने ढेरों शुभकामनाएं दी है।

ये भी पढ़े : वक्फ के पास कितनी जमीनें हैं और क्यों ? किन राज्यों में वक्फ की सबसे ज्यादा जमीनें






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments