आपके एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाने के लिए ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 5 बिग बजट मूवीज

आपके एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाने के लिए ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 5 बिग बजट मूवीज

हॉरर-कॉमेडी और सुपरनैचुरल फिल्में देखने वालों के लिए खुशखबरी है कि 2025 से लेकर 2026 तक के बीच में 5 नई धमाकेदार मूवीज सिनेमाघरों और ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेंगी। 2025 और नए साल में खौफनाक और डरावनी फिल्मों का एक नया सिलसिला देखने को मिलेगा। अगर आप भी दिल को झकझोर देने वाली कहानियों के शौकीन हैं तो आपके लिए ये 2025-26 खास होने वाला है। तो आइए एक नजर डालते हैं, रिलीज होने वाली उन हॉरर फिल्मों पर जो आपके होश उड़ाने वाली है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

द भूतनी

संजय दत्त की फिल्म 'भूतनी' अगले महीने, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में मोनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान जैसे शानदार सितारे नजर आएंगे। जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में कॉमेडी-हॉरर के साथ-साथ हाई एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त इस फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहीं हैं।

छोरी 2
'छोरी' की शानदार सफलता के बाद नुसरत भरूचा अब 'छोरी 2' में नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं आप ये फिल्म घर बैठे देख सकते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल 2025 से स्ट्रीम होगी। फिल्म में सोहा अली खान भी नजर आने वाली हैं।

मां
विशाल फुरिया की निर्देशित यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, गोपाल सिंह, जितिन गुलाटी, सूरज्यसिखा दास जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है, जिसका पहला पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 

थामा
'स्त्री' और 'मुंज्या' के बाद अब निर्माता दिनेश विजन अब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ 'थामा' से धमाका करने वाले हैं। इस सुपरनैचुरल में पहली बार आयुष्मान और रश्मिका दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, विनय पाठक, अपारशक्ति खुराना, आशिफ खान, सप्तमी गौड़ा और अन्य कलाकार शामिल है जो 2025 में दीवाली पर रिलीज होगी।

भूत बंगला
'भूल भुलैया' से दर्शकों का दिल जीतने वाले अक्षय कुमार एक बार फिर से हॉरर-कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। वह प्रियदर्शन की निर्देशित इस फिल्म में लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वामिक गब्बी, पुनीत, जीशु सेनगुप्ता, परेश रावल, राजपाल नौरंग यादव, गोवर्धन असरानी और मिथिला पालकर जैसे अन्य कलाकार नजर आयेंगे जो 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : जैस्मिन भसीन और एली गोनी इसी साल करेंगे शादी?

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments