खदान मजदूर संघ किरंदुल द्वारा एनएमडीसी कर्मचारियों के पुनरीक्षित वेतनमान के संदर्भ में उप मुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन

खदान मजदूर संघ किरंदुल द्वारा एनएमडीसी कर्मचारियों के पुनरीक्षित वेतनमान के संदर्भ में उप मुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन

किरंदुल : श्रमिक हित, उद्योग हित के साथ राष्ट्र हित सर्वोपरि के सूत्र वाक्य के सिद्धांतों पर चलते हुए कार्य करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध किरंदुल शाखा की खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के दंतेवाड़ा आगमन पर वृहस्पतिवार की संध्या सर्किट हाउस में उनका हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हुए एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित पुनरीक्षित वेतनमान के संदर्भ में केंद्रीय इस्पात मंत्री से परिचर्चा एवं पत्राचार कर आवश्यक आगामी कार्रवाई कराते हुए शीघ्र लागू कराने बाबत ज्ञापन सौंपा गया एवं चर्चा की तथा विस्तृत जानकारी दी गईं कि एनएमडीसी लिमिटेड के श्रमिकों का पुनरीक्षित वेतनमान दिनांक 01 जनवरी 2022 से लंबित है।एनएमडीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा पुनरीक्षित वेतन समझौते का अनुमोदन उपरांत आवश्यक आगामी कार्रवाई हेतु केन्द्रीय इस्पात मंत्रालय प्रेषित किया गया था, किंतु वहाँ से आगामी कार्रवाई लंबित थी।

आवश्यक आगामी कार्रवाई हेतु हमारे बस्तर लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद माननीय महेश कश्यप जी के संज्ञान में लाने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए माननीय केन्द्रीय इस्पात मंत्री जी से हमारे श्रम संघ के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक इस्पात भवन, नई दिल्ली में आहूत की गई। माननीय सांसद महोदय जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दिनांक 16 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आहूत इस बैठक में माननीय केन्द्रीय इस्पात मंत्री जी ने आवश्यक आगामी कार्रवाई कर शीघ्र ही वेतन पुनरीक्षण करवाने का आश्वासन दिया तथा आगामी कार्रवाई प्रक्रियारत थी। इसी मध्य वित्तीय वर्ष के समापन माह मार्च 2025 में कतिपय श्रम संघों द्वारा बेमुद्दत आंदोलन किया गया, जिससे हमारी परियोजना, निगम एवं राष्ट्र को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा, जिसका हमारे भारतीय मजदूर संघ द्वारा पुरजोर विरोध किया गया तथा राष्ट्रहित में हमारे समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस हड़ताल से दूर रहे तथा हमारे शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन के अनुसार अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

कतिपय श्रम संघों द्वारा किये गये आंदोलन की वजह से पुनरीक्षित वेतनमान की जो प्रक्रिया लगभग पूर्ण होने वाली थी, वह पुनः लंबित हो गई तथा इससे हमारे राष्ट्र और निगम को नुकसान भी उठाना पड़ा है।  भारतीय मजदूर संघ सदैव ही राष्ट्रहित सर्वोपरि के सिद्धांतों पर कार्य करता है, अतः हम अपने कर्तव्य पथ से विचलित नहीं हुए तथा राष्ट्रहित के साथ श्रमिक हित में लंबित पुनरीक्षित वेतनमान को शीघ्र ही लागू करवाने हेतु आवश्यक आगामी कार्रवाई करते हुए इसका निराकरण करवाने बाबत अनुरोध किया गया, जिस पर सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ है।  इस अवसर पर खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, दानेश्वर जोशी, लिशांष सिंह, विराट अवस्थी, उपेंद्र त्रिपाठी, प्रीति दूधी, केसर कोर्राम, मिथुन निहाल सहित यूनियन के पदाधिकारीं एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़े  : उप मुख्यमंत्री और वनमंत्री ने किया बस्तर पंडुम के संभागीय स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments