पाकिस्तान की टीम के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां उसे टी20 सीरीज में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा तो वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले गंवाने के साथ उन्होंने सीरीज को भी गंवा दिया है। अब पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद आईसीसी की तरफ से भी सजा मिली है, जिसमें स्लो-ओवर रेट के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों की मैच फीस पर जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
पाकिस्तान टीम ने दूसरे वनडे में निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन के स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच में पाकिस्तानी टीम को एकतरफा 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 292 रन बनाए थे, वहीं पाकिस्तानी टीम की तरफ से निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका गया, जिसके चलते इस मुकाबले के बाद मैच रेफरी जेफ क्रो ने पाकिस्तान टीम के प्लेयर्स पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया। पाक टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस गलती को स्वीकार भी किया। आईसीसी के नियमानुसार कोई भी टीम यदि निर्धारित समय में अपने ओवर्स पूरे नहीं कर पाती है, तो प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर उसके प्लेयर्स की मैच फीस पर पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाता है।
पिछले चार में से तीन वनडे मैच में लगा पाकिस्तानी टीम पर जुर्माना
आईसीसी की तरफ से पाकिस्तानी टीम को पिछले चार में से तीन वनडे मैचों में स्लो-ओवर रेट के लिए जुर्माने का सामना करना पड़ा है, जो मैच पूरे हुए हैं। इसमें उनके तीनों ही मैच कीवी टीम के खिलाफ ही थे, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला खेला गया मैच, वहीं इस वनडे सीरीज के अब तक के दोनों ही मुकाबले।
ये भी पढ़े : 14 वर्षीय बालक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने किया बड़ा खुलासा
Comments