आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। KKR की टीम ने मौजूदा सीजन अपना दूसरा मुकाबला शानदार अंदाज में जीत लिया। हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज सिर्फ 120 रन ही बना सके।
कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में ये कुल 20वीं जीत है। जीत दर्ज करते ही केकेआर ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। वह पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने आईपीएल में तीन विरोधी टीमों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं। हैदराबाद से पहले KKR की टीम ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में 20 मैच और पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 21 मैच जीते हैं। केकेआर से पहले आईपीएल में कोई भी टीम तीन विरोधी टीमों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा मुकाबले नहीं जीत पाई है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
वेंकटेश अय्यर ने खेली दमदार पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर (60 रन) और अंगकृष रघुवंशी (50 रन) ने अर्धशतक लगाए। अंत में रिंकू सिंह ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन प्लेयर्स की वजह से ही केकेआर की टीम 200 रन बनाने में सफल रही।
वैभव अरोड़ा ने हासिल किए तीन विकेट
इसके बाद हैदराबाद की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब 9 रनों पर ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। वैभव अरोड़ा ने केकेआर के लिए कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती के खाते में भी तीन विकेट गए। आंद्रे रसेल ने दो विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के लिए वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़े : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे,बॉलीवुड में पसरा मातम
Comments