गोल्ड की कीमत में आई गिरावट,सस्ता हुआ सोना..जानें लेटेस्ट रेट

गोल्ड की कीमत में आई गिरावट,सस्ता हुआ सोना..जानें लेटेस्ट रेट

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार जारी तेजी आज शुक्रवार (4 अप्रैल) को थम गई है। आज गोल्ड खरीदने वालों को राहत मिली है। MCX पर सोने का भाव 0.45 फीसदी गिरकर 89,654 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 1.62 फीसदी टूटी है, ये 92,872 रुपए के आसपास कारोबार कर रही है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए बढ़कर 94,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 93,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

हालांकि, चांदी की कीमत बुधवार के बंद स्तर 1,01,500 रुपए प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपए टूटकर 1,00,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ''जवाबी शुल्क के प्रभाव से सुबह के सत्र में सोने में शुरुआती तेजी देखी गई, लेकिन जल्द ही कीमतों में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया।

ये  भी पढ़े :रंगीन फूलगोभी किसानों के लिए साबित हो रहा वरदान,जानें कैसे करें इसकी खेती

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments