फ्लॉप हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज, मजाक बनी काव्या मारन की टीम

फ्लॉप हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज, मजाक बनी काव्या मारन की टीम

IPL 2025: आईपीएल 2024 से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अलग अंदाज में दिखी है, टीम की मजबूती अब उसके बल्लेबाजी क्रम से लगाई जाती है। ये टीम आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम भी है, पिछले सीजन सनराइजर्स ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बनाए थे।वहीं इस सीजन में की शुरुआत से पहले लग रहा था कि इस बार ये टीम 300 का आंकड़ा भी छू सकती है जिसकी उम्मीद कप्तान पैट कमिंस ने भी की थी।

 ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

सीजन-18 के पहले मैच में हैदराबाद ने बता भी दिया था कि वे 300 का आंकड़ा छू सकते है। हालांकि इस मैच के बाद से पैट कमिंस की टीम फिसड्डी साबित हो रही है। 4 मैचों में ये टीम अभी तक महज 1 ही मैच जीत पाई है और लगातार 3 मैचों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर के हाथों मिली हार के बाद अब सोशल मीडिया पर काव्या मारन की टीम का जमकर मजाक बन रहा है।

सोशल मीडिया पर मजाक बनी सनराइजर्स हैदराबाद

300 रन बनाने का सपना देखने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने महज 120 रन पर ढेर हो गई थी। मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली हैदराबाद की इस मैच में बेहद खराब बैटिंग देखने को मिली। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन भी टीम को जीत नहीं दिला सके। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर सनराइजर्स हैदराबाद का जमकर मजाक बन रहा है।

फ्लॉप हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज

केकेआर के गेंदबाजों के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। मैच में ट्रैविस हेड 4 रन, अभिषेक शर्मा 2 रन, ईशान किशन 2 रन, अनिकेत वर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए थे। सनराइजर्स की तरफ से हनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कामिंडु मेंडिस ने 27 रन बनाए थे।

ये भी पढ़े :प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments