चैत्र नवरात्रि‍ की अष्टमी पर मां अंगारमोती में हवन पूजन,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

चैत्र नवरात्रि‍ की अष्टमी पर मां अंगारमोती में हवन पूजन,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

चैत्र नवरात्रि‍ की अष्टमी तिथि पर पांच अप्रैल को मां अंगारमोती मंदिर, मां विंध्यवासिनी मंदिर के साथ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में हवन हुआ।हवन के बाद भक्तों ने प्रसादी पाई। शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी, गंगरेल की मां अंगारमोती सहित अन्य देवी मंंदिरों में माता का दर्शन करने भीड़ उमड़ी। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन देवी स्थलों पर माता की विशेष आरती हुई। शुभ मुहूर्त में हवन पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विधि-विधान से पूजा-अर्चना हुई। अष्टमी पर शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी, गंगरेल की मां अंगारमोती मंदिर, दुर्गा मंदिर सोरिद-जोधापुर सहित अन्य देवी मंदिरों में हवन पूजन हुआ।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –वक्फ संसोधन करेगा भारतीय राजनीति का शोधन  

दर्शन पूजन के लिए मौली माता मंदिर, जगतरा समिति दुर्गा मंदिर, कनेरी स्थित मां काली मंदिर सहित आमदी, कुकरेल, भखारा, कोलियारी, भटगांव, सोरम, नवागांव, लोहरसी के देवी मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना- जाना लगा रहा। नवमीं के अवसर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है। जोत जंवारा का होगा विसर्जन: नवरात्र की नवमीं तिथि पर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नौ दिनों तक स्थापित किए गए जोत जंवारा का आज शुभ मुहूर्त में बाजे-गाजे के साथ विसर्जन होगा। धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड स्थित शीतला मंदिर मंदिर, महिमा सागर वार्ड के शीतला मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में स्थापित जोत जंवारा विसर्जन होगा। विसर्जन कार्यक्रम को मूर्त रूप देने समिति से जुड़े पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में रामनवमी की तैयारियों के बीच तनाव का माहौल,उपद्रवियों ने पूजा पंडाल और मूर्तियों में लगाई आग









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments