रायपुर : विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी रायपुर महानगर रायपुरा प्रखंड के तत्वाधान मे चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा आदि शक्ति कालरात्रि के शुभ दिन पर रायपुरा प्रखंड की मातृशक्ति दुर्गावाहिनी को शस्त्र के रूप में दंड वितरण किया गया साथ ही राम उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया । जिला मंत्री बंटी कटरे ने बताया समाज में मातृशक्ति की बहने एक साथ संघर्ष कर रही है विशेष कर जो अवैध रूप से मदिरा सूखा नशा का सेवन कर रहे, हमारे युवा साथी जगह-जगह चौक चौराहे पर बैठ रहे है उस संगति में लिप्त है ऐसे युवाओं को सुधारने के लिए मातृशक्ति को संगठित हो कर कार्य कर रही है इससे पूरे मोहल्ले में सकारात्मक भाव दिख रहा है, देवस्थानों, मंदिरों मे एक प्रतिष्ठा बढ़ रही है लोगों में देवालय जाने एक प्रकार से जनजागृति आ रही है जिसके कारण लोग भारी मात्रा में अपने मंदिरों में अपनी आस्थाओं में और अपने जो सामाजिक जो है कृतियों में जो है वह काम कर रहे हैं और एक सकारात्मक भाव से रायपुरा प्रखंड के चांगोरा भाटा क्षेत्र में एक संयुक्त रूप से दिख रहा है इसी शुभ अवसर सारी मातृ शक्तिया को एकजुट होकर और भी अन्य कार्यकर्ता एक जुट होकर विशेष कर प्रत्येक घर से एक-एक मुट्ठी अनाज एकत्रित करके श्री राम खिचड़ी प्रसादी के रूप में महीने में एक बार वितरण कर समाज में सामाजिक समरसता का भाव आए व हम सब हिंदू एक हो ऐसे भाव को लेकर कार्य करने का सभी ने संकल्प लिया आज के इस कार्यक्रम मे मात्र शक्तियों को शस्त्र धारण कराकर सामाजिक में राष्ट्रहित में परिवार हित में काम करने के लिए मात्र शक्तियों को आह्वान और शपथ हमारे पूज्य महंत लक्ष्मी नारायण मंदिर के मठाधीश महंत वेद प्रकाश जी ने सबको शपथ दिलाई और स्मरण भी कराया कि हमें अपने धर्म की रक्षा अपने संस्कारों की रक्षा किस प्रकार से करनी है इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रायपुर महानगर के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा जिला मंत्री बंटी कटरे, दुर्गा वाहनी संयोजीका दीपाली राजपूत, रायपुरा प्रखंड के अध्यक्ष किशोर पटले, मंत्री रवि देवांगन, यसवंत साहू, रिसेन पटेल, संयोजक उत्तम साहू, विजय देवानंगण, शंकर, सोनू साहू, सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –वक्फ संसोधन करेगा भारतीय राजनीति का शोधन
Comments