श्री राघव मंदिर किरंदुल में मनाया गया प्रभु श्री रामचन्द्र जी का प्रकटोत्सव

श्री राघव मंदिर किरंदुल में मनाया गया प्रभु श्री रामचन्द्र जी का प्रकटोत्सव

किरंदुल : बैलाडीला देवस्थान श्री राघव मंदिर किरन्दुल में चैत्र शुक्ल नवमी विक्रम संवत 2082 को ठीक 12 बजे प्रभु श्री रामचन्द्र जी का प्रकटोत्सव मनाया गया।वासन्तीय नवरात्रि पर्व की नवमी तिथि होने के सुअवसर पर माता के नवमें रूप माँ सिद्धिदात्री जी की आराधना की गई।प्रधान पुजारी सत्येंद्र प्रसाद शुक्ल द्वारा विधिविधान से पूजा सम्पन्न कराई गई।इस अवसर पर महाआरती में बड़ी संख्या में नगरपरिवार के श्रद्दालुगण उपस्थित थे।गायत्री परिवार द्वारा दुर्गानवमी के सुअवसर पर यज्ञ कराया गया,जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भक्तजनों ने अनुष्ठान किया ततपश्चात प्रसाद ग्रहण किया।उक्त धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में बैलाडीला देवस्थान समिति, गायत्री परिवार का प्रशंसनीय योगदान रहा। आज संध्या मंदिर में प्रज्ज्वलित ज्योति कलशों को विसर्जित किया जाएगा।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –वक्फ संसोधन करेगा भारतीय राजनीति का शोधन 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments