रायपुर : प्रार्थी संजय राठी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पंडरी में श्री शिवम के नाम से कपडे शो रूम का संचालन करता है। दिनांक 31.03.24-01.04.25 की दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में प्रवेश कर दुकान के काउंटर में रखें लाखों रूपये नगदी रकम को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 141/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार (भा.पु.से.), प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक रोहित मालेकर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –वक्फ संसोधन करेगा भारतीय राजनीति का शोधन
जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटना का स्थल का निरीक्षण कर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करने के उपरांत प्रार्थी एवं उसके दुकान में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों से घटना के संबंध में तकनीकी रूप से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल सहित आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण व आसूचना संकलन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।
Comments