फिट इंडिया के तहत पुलिस प्रशासन  द्वारा रैलीरेडक्रास सोसायटी बालोद की टीम ने सहभागिता सायकल रैली का आयोजन

फिट इंडिया के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा रैलीरेडक्रास सोसायटी बालोद की टीम ने सहभागिता सायकल रैली का आयोजन

बालोद :   फिट इंडिया के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित सायकल रैली में आज रविवार को रेडक्रास सोसायटी बालोद की टीम ने सहभागिता दी। फिट इंडिया कार्यक्रम को एस. आर. भगत पुलिस अधीक्षक बालोद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एस पी सर ने सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने प्रतिदिन सायकल चलाने के लिए प्रेरित किया , इसलिए नारा दिया गया "फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज़" तो आप सभी अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए शारीरिक व्यायाम अवश्य करें।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –वक्फ संसोधन करेगा भारतीय राजनीति का शोधन 

हम अपने दैनिक जीवन के कार्य में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने शरीर के लिए भी समय नहीं निकाल पाते, जबकि ज्यादा समय हम मोबाइल में रिल्स देखने में निकाल देते हैं। घण्टों मोबाइल देखने के कारण हम आऊटडोर एक्टिविटी से दुर हो गये है। इसलिए हम सभी को प्रतिदिन आधा घण्टा अपने शरीर के लिए निकालना है। फिट इंडिया इस कार्यक्रम में श्रीमती कमला वर्मा वाइस चेयरमेन रेडक्रास बालोद, रूपनारायण देशमुख कोषाध्यक्ष रेडक्रास, बृजेश पाण्डे, हुमेश साहु सदस्य रेडक्रास, चन्द्रशेखर पवार जिला संगठक रेडक्रास एवं रेडक्रास के बच्चे तुषार, फरहान, अन्वेश, दिव्यांश,छायांश, वेदांत, प्रियांशु ,आयुष, मयंक, साहिल की उपस्थिति रही।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments